Shaitaan Box Office Collection Day: काला जादू, वशीकरण…जैसे नाम सुनकर ही लोगो के मन में कई सवाल उठते हैं. क्या वाकई आज साइंस के जमाने में भी इन सभी चीजों को मानना चाहिए? ये सवाल बहुत से लोग पूछ रहे हैं. इसी कड़ी से रिलेटेड सिनेमाघरों में फिल्म “शैतान” आई है, यह मूवी जो काले जादू पर बनी है. एक हस्ते खेलते परिवार की जिंदगी सिर्फ काले जादू की वजह से परेशान हो जाती है. वैसे तो आज के समय में इन बातों पर यकीन नहीं होता है,जिनके लिए ये फिल्म थ्रिलर से ज्यादा कॉमेडी लग सकती है, लेकिन अगर इसे सिर्फ फिल्म के तौर पर भी देखें, तो कई चीजें खटकती हैं।
क्या है Shaitaan मूवी की कहानी?
फिल्म की कहानी कबीर के हस्ते खेलते से होतो है। कबीर, ज्योति और उनके दो बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए अपने फार्महाउस जाते हैं। रास्ते में उनकी मुलाकात वनराज नाम के एक शख्स से होती है। अब इस कहानी में टर्निंग पॉइंट आता है, यही से वनराज किसी तरह कबीर को अपने जाल में फंसा लेता है, जिसका असर कबीर की बेटी जान्हवी पर पड़ता है। अब जान्हवी का व्यवहार वनराज जैसा ही होने लगता है।
Shaitaan Box Office Collection Day1
सिनेमाघरों में अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग फिल्म शैतान 8 मार्च यानी शिवरात्री के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर पर बेस्ड है। वहीं, इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रैज देखने को मिल रहा है। वहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म 2 करोड़ बुकिंग के आकंडे के पार चली गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ी की ओपनिंग कर सकती है।
Shaitaan Movie Review: Ajay Devgn, R Madhavan Deliver Steller Performances In A Film Driven By An Atmospheric Narrative!
Critics Rating: 3.5/5
Box Office Rating: 4/5https://t.co/pbbAsmMFXn#shaitaan #ajaydevgn #madhavan @ajaydevgn @ActorMadhavan @ADFFilms @PanoramaMovies…
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 8, 2024
अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग horor शैतान मूवी 8 मार्च यानी शिवरात्री के सुबह अबसर पर रिलीज हुयी है। फिल्म की कहानी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर पर बेस्ड है। वहीं, इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म 2 करोड़ बुकिंग के पार चली गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10-12 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विस यादव ने मारा यूटूबर Maxtern को वीडियो हुआ वायरल
एडवांस बुकिंग में ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पछाड़ा
फिल्म शैतान की प्री-सेल्स के आकड़ों को देखे तो मूवी आयुष्मान स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आकड़ों के करीब पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ मूवी ने ओपनिंग डे पर इस आकड़े के साथ 10.69 करोड़ की कमाई बताई थी। इसलिए अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपयों कमा सकती है।