Free Mobile Gift!

Tata Curvv Price: लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और फीचर्स, सब उड़ गए होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Curvv Price In India, भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में टाटा मोटर्स अपनी नई टाटा कर्व के डार्क एडिशन के साथ एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने आ रही है। नए ज़माने की यह SUV न सिर्फ एक आकर्षक कूपे डिज़ाइन के साथ आएगी, बल्कि इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेंगी।

अपने दिलचस्प लुक्स के साथ यह कार पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि इसके फीचर्स कौन कौनसे होंगे और Tata Curvv Price क्या होगा? तो आईए आपकी आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं। 

Tata Curvv Overview

NameTata Curvv
EditionDark Edition
Launch TimelineMid 2025 (Expected)
Fuel TypePetrol & Diesel
Engine Options1.2L Turbo Petrol, 1.5L Diesel
Transmission6-Speed Manual, 7-Speed DCT
Expected Price₹10 Lakh – ₹15 Lakh (Ex-Showroom)
Top Features12.3” Touchscreen, ADAS, Panoramic Sunroof, Ventilated Seats
Interior ThemeAll-Black with Piano Black Highlights
RivalsHyundai Creta, Kia Seltos, Grand Vitara, Toyota Hyryder

 

Tata Curvv Interior

Tata Curvv का इंटीरियर आपको एकदम प्रीमियम और मॉडर्न फील देगा। पूरा केबिन ऑल-ब्लैक थीम में रखा गया है जो पियानो ब्लैक फिनिश और सॉफ्ट टच मटीरियल्स के साथ आता है। सीट्स का कलर भी ब्लैक ही है जो काफी आरामदायक हैं। 

जो यात्री पीछे बैठेंगे उनके लिए पीछे की तरफ रीक्लाइनिंग सीट्स दी गई हैं ताकि लंबी यात्रा में भी आराम बना रहे। इन सब के अलावा इसके इंटीरियर में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेंगे। 

Read More: 

लो जी, डुअल AI कैमरा सेटअप के साथ Redmi A3X का 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे। 

लो जी! 5,100mAh बैटरी ओर 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 9a जाने कीमत

Tata Curvv Engine & Brake

देखिए टाटा कर्व के नए वाले ब्लैक एडिशन में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे जोकि हैं 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन। इन इंजनों को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो रिस्पांसिव और बढ़िया ड्राइविंग चाहते हैं। 

ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT (dual clutch transmission) का ऑप्शन मिलेगा। इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी मज़बूत बनाया गया है जो ABS (Anti-lock Braking System) और EBD (Electronic Brakeforce Distribution) के साथ लैस है। 

Tata Curvv Price in India

इसकी कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन Tata Curvv की कीमत भारत में करीब ₹10 लाख (ex-showroom) से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट, खासकर Accomplished+ ADAS और Dark Edition की कीमत ₹15 लाख तक जा सकती है।

Tata Curvv Launch Date in India 

भारतीय रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Curvv को भारत में मिड 2025 यानी साल के बीच में बाजार में उतारा जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके और भी टीज़र और फीचर डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।