Free Mobile Gift!

GT vs PBKS IPL 2025: गुजरात vs पंजाब, मैच की प्रेडिक्शन, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, Dream 11 Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GT vs PBKS IPL 2025, भारत में क्रिकेट का त्यौहार यानिकि आईपीएल शुरू हो चूका है और इस IPL 2025 का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमें पिछले सीज़न में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थीं, इसलिए दोनों टीमें खूब जी जान से खेलेंगी। 

आज का मैच इसलिए भी ख़ास है क्योंकि दोनों ही टीमें पिछले सीज़न की गलतियों को ना दोहराते हुए इस 18वें सीज़न की बेहतरीन शुरुआत करना चाहेंगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम GT vs PBKS Match Prediction को समझेंगे और देखेंगे कि आज का मैच कौन जीत सकता है। 

GT vs PBKS IPL 2025 Overview

MatchGujarat Titans vs Punjab Kings, Match 5, IPL 2025
VenueNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
Date & TimeTuesday, March 25, 2025, 7:30 PM (IST)
Live Broadcast & StreamingSports18/Star Sports Network, JioHotstar (app & website)

 

GT vs PBKS Match Pitch Report

बल्लेबाज़ों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम किसी स्वर्ग से कम नहीं। यहाँ अक्सर बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिलते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन रहता है, जिससे हमें यह मालूम होता है कि पिच पर उछाल अच्छा आता है और बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में आसानी होती है। 

शुरुआत में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है ख़ासकर नई गेंद के साथ। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच थोड़ी धीमी होती जाती है जिससे स्पिन गेंदबाज़ों का रोल अहम हो जाता है। इससे हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकते हैं। 

Read More: 

लो जी! 5,100mAh बैटरी ओर 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 9a जाने कीमत और फीचर

Vivo V50e जल्द होगा इंडिया में लॉन्च टाइमलाइन, प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

GT vs PBKS Match Head to Head Record

Total Matches Played5
Won by Gujarat Titans3
Won by Punjab Kings2
Tied00
No Results00
First-ever FixtureApril 08, 2022
Most-recent FixtureApril 21,2024

 

GT vs PBKS Predicted Playing 11

Gujarat Titans

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम शाहरुख खान

Punjab Kings

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैश्यक

GT vs PBKS Dream 11 Team Today

अगर आप आज की PBKS VS GT फैंटसी गेम के लिए कोई अच्छी सी टीम खोज रहे हैं तो यहां हम आपको बेहतरीन टीम निम्न बताने जा रहे हैं। हालांकि टीम फाइनल करने से पहले आपको भी अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए:

  • विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह
  • बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य
  • ऑलराउंडर: शाहरुख खान, निशांत सिंधु
  • गेंदबाज: हरप्रीत बराड़, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
  • कप्तान: शाहरुख खान
  • उप-कप्तान: हरप्रीत बराड़

Conclusion 

कुल मिलाकर देखा जाए तो गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स का यह मुकाबला कांटे की टक्कर होने वाला है। दोनों ही टीमें संतुलित दिख रही हैं। पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी, लेकिन स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर पाती है।