Free Mobile Gift!

Realme 13 Pro+ 5G: 24GB RAM के साथ आ रहा है Realme का धांसू फ़ोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme कंपनी शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाज़ार में स्मार्टफोन्स को उतारती है। कम कम कीमत होने के कारण इस कंपनी के फोन की डिमांड बाज़ार में बनी रहती, जिस ध्यान में रखते हुए Realme समय-समय पर अपने ग्राहाकों के लिए लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस साल के शुरुआत में कंपनी ने Realme 12 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब कंपनी जल्द ही Realme 13 Pro+ 5G  Pro सीरीज लेकर आने वाली है। यह सीरीज 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगी। आइए आपको Realme 13 Pro+ 5G Ram, Battery, Storage, Camara व अन्य Specification के बारे में बताते हैं।

Realme 13 Pro+ Launch Date In India
Realme 13 Pro+ Launch Date In India

Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
  • 12जीबी डायनामिक रैम
  • 50एमपी+64एमपी+8एमपी बैक कैमरा
  • 32एमपी सेल्फी कैमरा
  • 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी

Realme 13 Pro+ 5G Processor Details

कंपनी ने Realme 13 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। Realme ने फ़ास्ट प्रोसिसिंग के लिए इसमें 4 नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर सकता है। आप इस पर हेवी गेमिंग भी कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें कंपनी ने एड्रेनो 710 जीपीयू दिया है, जो ग्राफिक्स को और बेहतर बनाएगा। इसमें आपको एंड्राइड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 14 मिलेगा, जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है।

Read More:

Lava Yuva 5G Launch Date In India: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

 

Realme 13 Pro+ 5G Display

Realme 13 Pro+ 5G Display पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.7 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलेगी, जो 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आती है। इसमें आपको Curved Vision डिस्प्ले मिलेगा, जो OLED पैनल पर आधारित है। टच एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें आपको 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 2160 पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 950 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। Realme 13 Pro+ 5G in Display Fingerprint Scanner दिया गया है।

Realme 13 Pro+ 5G Camara

Realme 13 Pro+ 5G Smartphone फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा है। इसके बैक कैमरा की बात करें तो इसमें  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें आपको एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर, एफ/2.6 अपर्चर वाला 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। यह कैमरा 120X Zoom और OIS तकनीक से भी लैस है। इस फ्रंट कैमरा को देखें तो सेल्फी के लिए इसमें 32MP Front Camera मौजूद है, जो सोनी IMX615 सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसके कैमरे में आपको AI Beauty Algorithm का भी फीचर मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G Battery

कंपनी ने इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। Realme 13 Pro+ 5G में 5,000mAh Battery दी गई है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको 67W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि 48 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।

Realme 13 Pro+ 5G RAM and Storage

रैम की बात करें तो कंपनी ने इसमें 20GB तक की रैम दी है। बता दें कि Realme 13 Pro+ 5G फोन 12GB डायनॉमिक रैम तकनीक से लैस होगा। जबकि इसमें फिजिकल रैम 8GB की होगी। इस हिसाब से यह फोन 20GB रैम के साथ आएगा, यदि आप 12GB फिजिकल रैम वाले वेरिएंट का चयन करते हैं तो फोन की रैम 24GB तक बढ़ जाएगी। इसमें इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

Realme 13 Pro+ 5G Launch Date

कंपनी ने अब तक आधिकारिक रूप से Realme 13 Pro+ 5G Launch Date की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह फोन जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफोन मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन कलर विकल्पों के साथ आएगा।

Realme 13 Pro+ 5G Price

फिलहाल कंपनी ने Realme 13 Pro+ 5G Price से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसके फीचर्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की कीमत संभवतः 30 हजार रुपए के आसपास रह सकती है।

Leave a comment

लो जी! Komaki Ranger Bike में मिलेगी आपको शानदार माइलेज और काफी अच्छी कीमत लो जी! आ गई बाजार मे Yamaha XSR 155 Bike शानदार लुक और पावरफूल इंजन के साथ लो जी! आ गई बाजार मे Revolt RV400 electric bike प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार कीमत के साथ लो जी! आ गई Yamaha R15 V4 Bike इसमे आपको मिलेगी आपको 55.20Kpl का जोरदार माइलेज लो जी! KTM Duke 200 बाइक ने जोरदार फीचर्स और अच्छी माइलेज के साथ बाजार में वापसी की लो जी! लड़कियो के दिलो पर राज करने के लिए OPPO F30 Pro जल्द हो रहा है लॉंच, फीचर और कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे लो जी! 4GB RAM के साथ सिर्फ ₹5,999 में लॉन्च हुआ POCO C61 स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन Hero Xtreme 125R bike में मिलेगी आपको शानदार लूक और बेहतरीन कीमत