Free Mobile Gift!

District Court Group D Bharti Notification, Last Date, Salary, Age Limit Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

District Court Group D Bharti Notification: पश्चिम बंगाल के जो युवा इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए शानदार मौका है। पश्चिम बंगाल के जिला न्यायाधीश कार्यालय में अलग-अलग पदों पर भर्ती सम्बंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार District Court Group D Online Application Form को भर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को Last Date से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

District Court Group D Bharti 2024
District Court Group D Bharti 2024

बता दें कि District Court Group D Bharti 2024 के अंतर्गत अपर डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, सील बेलीफ, प्रोसेस सर्वर और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जाएगी। आइये आपको District Court Group D Official Notification के अनुसार, Last Date, Salary, Education Qualification, Age Limit समेत अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।

District Court Group D Bharti Notification Last Date

जो भी उम्मीदवार जिला न्यायाधीश कार्यालय में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें District Court Group D Bharti 2024 Last Date से पहले आवेदान की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 जून 2024 निर्धारित की गई है। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

District Court Vacancy 2024 Post Details

जिला न्यायाधीश कार्यालय की इस भर्ती के अंतर्गत यूडीसी, एलडीसी, सील बेलीफ, प्रोसेस सर्वर और ग्रुप डी के कुल 99 पदों पर भर्ती की जावेगी। District Court Vacancy 2024 Post Notification के अनुसार, यूडीसी यानी अपर डिविजन क्लार्क के पद, एलडीसी यानी लोअर डिविजन क्लार्क के 39 पद, सील बेलीफ के 3 पद, प्रोसेस सर्वर के 9 पद और ग्रुप डी से 39 पद निर्धारित किया गए हैं।

District Court Group D Bharti Education Qualification

पदों के अनुसार उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अपर डिवीजन क्लर्क की पोस्ट के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर से सम्बंधित कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। एलडीसी और सील बेलीफ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीँ ग्रुप डी और प्रोसेस सर्वर के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Group D Sarkari Naukri Age Limit

आयु सीमा को देखें तो District Court Group D Bharti 2024 Notification के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग में आते हैं तो उन्हें राज्य के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जावेगी।

District Court Group D Selection Process

जिला न्यायालय कार्यालय की इस भर्ती में यदि उम्मीदवार चयनित होना चाहते हैं तो उन्हें अलग-अलग चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यदि उम्मीदवार इन तीनों चरणों में सफल हो जाता है तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल प्रक्रिया से  गुजरना होगा।

District Court Group D Salary

Upper Division Clerk28,900- 74,500 रुपये
Lower Division Clerk22,700– 58,500 रुपये
Seal Bailiff22,700 – 58,500 रुपये
Process Server21,000 – 54,000 रुपये
Group-D17,000 – 43,600 रुपये

 

District Court Group D Bharti 2024 Online Apply

District Court Group D Bharti के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अद्धिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आप Career के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप Apply Now पर क्लिक कर देवें।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

Jindal Steel Share Price Target: 2024, 2026, 2028 और 2030 तक

Leave a comment

लो जी! Komaki Ranger Bike में मिलेगी आपको शानदार माइलेज और काफी अच्छी कीमत लो जी! आ गई बाजार मे Yamaha XSR 155 Bike शानदार लुक और पावरफूल इंजन के साथ लो जी! आ गई बाजार मे Revolt RV400 electric bike प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार कीमत के साथ लो जी! आ गई Yamaha R15 V4 Bike इसमे आपको मिलेगी आपको 55.20Kpl का जोरदार माइलेज लो जी! KTM Duke 200 बाइक ने जोरदार फीचर्स और अच्छी माइलेज के साथ बाजार में वापसी की लो जी! लड़कियो के दिलो पर राज करने के लिए OPPO F30 Pro जल्द हो रहा है लॉंच, फीचर और कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे लो जी! 4GB RAM के साथ सिर्फ ₹5,999 में लॉन्च हुआ POCO C61 स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन Hero Xtreme 125R bike में मिलेगी आपको शानदार लूक और बेहतरीन कीमत