Royal Enfield Shotgun 650 launched:- नवंबर 2023 में आयोजित हुए मोटोवर्स इवेंट के दौरान, रॉयल एनफील्ड ने अपनी प्रतीक्षित बाइक, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650), का बाजार में पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने इस बाइक को साल 2024 के पहले महीने में ही लॉन्च कर दिया है।
यह बाइक कंपनी के 650 सीसी इंजन लाइनअप की चौथी बाइक देखने को मिलती है। इससे पहले, कंपनी ने इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, और सुपर मीटियोर बाइक को बाजार में प्रस्तुत किया है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price
इस बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 3.59 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है। इसके कलर के अनुसार इसकी कीमत भी अलग-अलग हो सकती हैं। जैसे इस बाइक के मेटल ग्रे कलर वेरिएंट की प्राइस 3.59 लाख रुपये है।
प्लाज्मा ब्लू कलर वेरिएंट की प्राइस 3.70 लाख रुपये है। ड्रिल ग्रीन कलर वेरिएंट की कीमत 3.70 लाख रुपये और स्टेंसिल व्हाइट कलर वेरिएंट की कीमत 3.73 लाख रुपये देखने को मिलती है।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
रॉयल एनफील्ड बाइक में कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को शामिल किया है। इसमें ग्लॉस ब्लैक, इंजन कवर, स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर, छोटे फ्रंट के साथ रियर फेंडर, और एक चौड़ा फ्लैट हैंडलबार जैसा आकर्षक लुक दिया जाता हैं।
सुरक्षा सुविधा के लिए आपको इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ट्रिपर नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिलती है जो बाइक के राइडिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाती हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Engine
इस बाइक के इंजन में 649 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी शक्ति 47 बीएचपी और टॉर्क 52.3 एनएम की प्रदान की गई है।
इस गाड़ी के बेहतर प्रदर्शन के लिए, कंपनी ने इसे स्लिप और असिस्ट क्लच सहित 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ दिया है। इसके फ्रंट व्हील में 320 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े:- Yamaha MT 15 Diwali Offer : एकदम सस्ती किस्त में लेकर जाएं यह गाड़ी, बस इतना कर जमा
यह भी पढ़े:- Under 5000 Smartphone 2024: 5,000 में लेकर जाएं अपना स्मार्टफोन
1 thought on “लॉन्च हुई देसी Harley Davidson, Royal Enfield ने दिखाया की ऐसी होती है क्रूज़र बाइक”