Motorola G64 5G, Motorola के तरफ से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है| यह स्मार्टफोन Moto के G सिरीज का Moto G64 5G इसके साथ MediaTek Diamensity 7020 का प्रोसेसर सपोर्ट के साथ लॉन्च होने वाला है| स्मार्टफोन बेहद अच्छा होने वाला है|
इस लेख में हम बात करने वाले है, इस स्मार्टफोन के सारी जानकरी के बारें में| तो सबसे पहले Launch Date in India, Specifications और साथ ही Price in India के बारें में सारी जानकरी बताने वाले है| और साथ ही स्पेसिफिकेसन्स में हम Display, Camera, Battery & Charger और Processor के बारें में बात करने वाले है| अगर आप भी स्मार्टफोन्स में इंटरेस्ट रखते है, तो इस लेख को अंतिम तक पढ सकते हैं|
Motorola G64 5G Launch Date in India
मोटोरोला की तरफ से इंडिया में लॉन्च हो रहा है एक और नया स्मार्टफोन| मोटरोला के तरफ से 16 अप्रैल 2024 को मोटो G सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G64 5G इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन का लैंडिंग पेज आ चुका है।
Moto G64 5G Specifications
इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेसन्स आ चुके हैं| तो अब बात करते है इस स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेसन्स के बारें में| यह स्मार्टफोन 6000mAh के बैटरी और साथ ही 33W की चार्जर सपोर्ट के साथ दिया गया है| और इस स्मार्टफोन में MediaTek Diamensity 7020 चिप सेट होने वाला है| और भी बहोत पावरफुल स्पेसिफिकेसन्स निचे आपको बताये गये है|
Moto G64 5G Display
बात करेंगे डिस्प्ले के बारे में तो यहाँ पर आपको 6.5 इंचेस का डिस्प्ले मिलेगा, जो की मोटोरोला की तरफ से ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया गया हैं। यहाँ पर आपको 6.5 इंचेस का फुल हेच डी प्लस रेसोलुशन वाला आई पी एस एल सी डी पैनल मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर भी यहाँ पर दिया गया हैं। साथ ही इसमें 120Hz का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा। 240Hz का आपको टॅच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले क्वालिटी प्राइस सेगमेंट के हिसाब से आपको अच्छी मिलने वाली है।
Moto G64 5G Camera
बात करते है इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में, तो दो कैमरास के सेट अप आपको पीछे की तरफ दिया गया हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल्स का होने वाला है और साथ ही आपको ओह आई एस का सपोर्ट भी दिया गया हैं। साथ ही साथ 8 मेगा पिक्सेल्स का अल्ट्राविड लेन्स दिया गया हैं| दोनों कैमरा में ओह आई एस का सपोर्ट हैं, तो रेयर कैमरा सेटअप में आपको शिकायत नहीं आएगी। यहाँ पर आपको मैक्सिमॅम 2k रिकॉर्डिंग 30fps तक का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी कैमरा की अगर बात करेंगे तो, फ्रंट में आपको 16 मेगा पिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। एंड सेल्फी कैमरा से प्रॉबब्ली आप 1080 पिक्सेल्स में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। 30fps पर ओवरआल अगर कैमरा सेटअप की बात करें, कैमरा सेटअप बढ़िया आपको मिलने वाला है।
Moto G64 5G Battery & Charger
इस स्मार्टफोन में 6000mAh का बैटरी आपको इस फ़ोन के अंदर मिलेगा| तो बेक अप आपको सॉलिड मिलने वाला है। नॉर्मल यूसेज पर आपको डेढ़ दिन तक का बैकअप ये जो बैटरी है, आराम से निकाल करके देगी। इन चार्ज करने के लिए 33 वाट की चार्जिंग का आपको सपोर्ट मिलेगा और 33 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर भी दिया जाएगा। इस 6000mAh के बैटरी को 33 वाट से चार्ज करने में तकरीबन आपको 2 घंटे के आसपास लग सकते हैं।
Moto G64 5G Processor
बात करेंगे इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में, तो इस फ़ोन के अंदर आपको मिलेगा, Mediatek की तरफ से आने वाला है MediaTek Diamensity 7020 चिपसेट| अब ये जो चिपसेट है, इसका नाम आपने पहली बार सुना हुआ है| क्योंकि इससे पहले ये जो चिपसेट है, किसी भी फ़ोन में अभी तक देखने को नहीं मिला है। ये जो फ़ोन है, पहला ऐसा फ़ोन है जो Diamensity 7020 के साथ में लॉन्च होने वाला है। चिपसेट अच्छा है, बहुत ज्यादा कुछ नया एलिमेंट्स तो नहीं है। हीटिंग का इश्यू यहाँ पर आपको कम देखने को मिलेगा।
Moto G64 5G Price in India
Motorola के इस स्मार्टफोन के कीमत के बारें में बात करने वाले है| तो यह स्मार्टफोन 12GB + 256GB के वेरियंट की Expected Price ₹19,999 तक न्युज पोर्टल्स के द्वारा बतायी गयी है| यह कीमत कन्फर्म नहीं है| यह कीमत अंदाज से बतायी गयी है|
Redmi लेकर आ रहा है गेम्स के लिए बड़ा तोहफा, इसके प्रोसेसर के सामने ट्रक भी टेक दे अपने घुटने