Lava Blaze Curve 5G Price:भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड इस ब्लेज सीरीज में Lava Blaze Curve 5G को लेकर आ रहा है। आने वाले फोन Lava Blaze Curve 5G को लॉन्च होने से पहले ही कई साइटों पर इसके सर्टिफिकेशन, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को देखा गया है।
Lava Blaze Curve 5G Certification Details
Lava Blaze Curve को लॉन्च से पहले गिकबेंच, बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) और गूगल प्ले कंसोल में देखा गया है। Mysmartprice के वेबसाइट पर यह जानकारी मिलती है। Lava Blaze Curve 5G के मॉडल नंबर LXX505 दिया गया है, और फोटोज रेंडर से यह पता चलता है कि स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल के साथ एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल्स होगा और स्क्रीन डेंसिटी 480ppi होगी।
गूगल प्ले कंसोल पर लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G में MT6877 कोडनेम वाला मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जाएगा। इस प्रोसेसर की बात करते हुए, चिपसेट 8GB तक रैम और एंड्रॉइड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। गीकबेंच पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, MT6877 SoC को सिंगल-कोर पर 1102 और मल्टी-कोर परीक्षणों में 2654 अंक दिए गए हैं।
Lava Blaze Curve 5G Price in India
पारस गुगलानी ने बताया है कि Lava Blaze Curve 5G Price के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,000 रखी गई है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,000 होगी। यह ₹20,000 के सेगमेंट में सबसे बेस्ट फोन माना जाता है।
Lava Blaze Curve 5G Launch Date in India
Lava Blaze Curve 5G को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से इस स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि का ऐलान किया है। यह स्मार्टफोन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे ब्रांड द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Blaze Curve 5G Specifications
Lava Blaze Curve 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Lava Blaze Curve 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट नया फोन चलाने के लिए होता है।
Lava Blaze Curve 5G के स्टोरेज की बात करें तो फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। इस फोन के कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ 64MP सोनी का लेंस हो सकता है। इसमें 8MP सेल्फी कैमरा भी होगा। यह डिवाइस सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओएस पर आएगा। इस आगामी Lava Phone की बैटरी की बात करें तो फोन में 18W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।