Kia Carnes Review 2023:- इस नए साल पर 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे शानदार और लग्जरी फीचर्स के साथ कम बजट पर आने वाली किआ कार्नेस कार लॉन्च होने वाली है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 10.45 लाख रुपए देखने को मिलेगी। लेकिन कुछ समय पहले ही इस गाडी की कीमत पर 15,000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप इसकी आसान किस्त जमा करके भी इस कार को खरीद सकते है और अपने घर लेजा सकते हैं। किआ कार्नेस की पूरी जानकरी इस पोस्ट में दी गई है।
Kia Carnes Price In India
किआ कार्नेस कार की प्राइस भारतीय मार्किट में 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर 19.45 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तय की गई है। इसमें आपको कुल 6 वेरिएंट जैसे Premium, Prestige, Prestige plus, Luxury, Luxury (O) और Luxury plus देखने को मिलते है। इस कार को कुल 8 रंगों में उपलब्ध किया गया है।
Monotone Colors |
---|
Imperial Blue |
Moss Brown |
Sparkling Silver |
Intense Red |
Glacier White Pearl |
Clear White |
Gravity Grey |
Aurora Black Pearl |
Kia Carnes Emi Plan
आप इस कार को 4 लाख की डाउन पेमेंट करके भी आसानी से खरीद सकते है। इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 18,148 रुपए का डाउन पेमेंट करवाना पड़ेगा। यह EMI प्लान्स आपके शहर, डीलरशिप और वेरिएंट के अनुसार अलग अलग हो सकते है। किआ कार्नस कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
Kia Carnes Features List
लेटेस्ट फीचर्स में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसके साथ इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो जैसी एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सुविधा शामिल की गई है। अन्य हाईलाइट में सिंगल पेन सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, 64 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
सुविधा के लिए इसमें एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए खास AC वेट और चार्जिंग सॉकेट पेश किया गया है। किआ कार्नेस में वायरलेस चार्जिंग, एक टच में फोल्ड होने वाली दूसरी सीट, प्रीमियम लेदर सीट और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम भी उपलब्ध किया जाता है।
Kia Carnes Safety Features
किआ कार्नेस में सुरक्षा सुविधा के लिए सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हिल हॉल एसिस्ट, ABS, EBD और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।
Kia Carnes Engine
इस कार के बोनट के नीचे तीन इंजन को लगाया गया है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट पर काम करती है। इसे सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क के साथ पेश किया गया है।
इसमें आईएमटी गियरबॉक्स और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़े गया है। और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 115 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट प्रदान करती है। इसके डीजल इंजन को आईएमटी गियर बॉक्स और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध किया गया है।
Kia Carnes Rivals
भारतीय बाजार में किआ कार्नेस कार का मुकाबला Maruti Ertiga, Toyota Rumion और Maruti xl6 के साथ होने वाला है। और इसके साथ Toyota Innova Hycross ओर Innova crysta भी शामिल किए गए है।