Maruti Alto 800 : भारतीय मार्किट में मारुति अपनी नई जनरेशन की मारुति अल्टो 800 2024 लॉन्च करने की तैयारीमें है। लेकिन अभी तक मारुति कंपनी ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इसको भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। मारुति की अल्टो एक समय में इंडियन मार्किट में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे बजट कीमत में आने वाली एक प्रीमियम गाड़ी है। और साथ ही मार्केट में इतनी क्रेज होने की वजह से एक बार फिर से कंपनी मारुती आल्टो को अपने नए मॉडल के साथ दोबारा भारतीय मार्किट में अपना जलबा दिखाने की तैयारी कर रही है।
Maruti Alto 800 2024 Design
अगर हम बात करे नई जनरेशन की मारुति अल्टो 800 के डिजाइन की तो इसकी spy image में यह देखा गया है कि इसके फ्रंट प्रोफाइल में नए डीआरएल के साथ पेस किया गया है। इसके साथ ही फोग लाइट सेटअप ,नया फ्रंट ग्रील और बंपर भी दिखाई देता है। और मारुति अल्टो 800 के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नया डायमंड कट एलॉय व्हील भी देखने को मिलने वाले है, और हमारी जानकारी के मुताबिक यह मारुति अल्टो अब ज्यादा प्रीमियम लुक में आने वाली है। पीछे की तरफ भी इसकी लाइटिंग में और बूट स्पेस में भी कई बदलाव किए गए हैं।
Maruti Alto 800 2024 Cabin And Features
मारुति अल्टो कैबिनेट फीचर की बात की जाये तो इसमें भी बाहर से बहुत जायदा परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। गाड़ी के अंदर नया डिजाइन के साथ सेंट्रल कंसल और उसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई लेदर सीट मिलेगी। और साथ ही, इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और नया एसी भी देखने को मिल सकता है।
मारुति अल्टो के फीचर की बात करते है तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन और इनफॉर्मेंटल सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इसके साथ में एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी बहुत सी सुविधा देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही, हाईलाइट में ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, क्रूज कंट्रोल, और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम जिसे बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले है।
Feature | Description |
Large Touchscreen Infotainment System | Provides access to various car functionalities and entertainment options |
Digital Instrument Cluster | Displays vehicle information digitally |
Android Auto Connectivity | Allows integration with Android smartphones for various functions |
Apple CarPlay Connectivity | Enables integration with Apple smartphones for various functions |
Automatic AC Control | Automatically regulates the car’s air conditioning system |
Height-Adjustable Driver Seat | Allows the driver to adjust the height of their seat for comfort |
USB Charging Socket | Provides USB ports for charging electronic devices |
Cruise Control | Allows the car to maintain a constant speed set by the driver |
Enhanced Music System | Provides high-quality audio for an improved music listening experience |
Highlight
Maruti Alto 800 2024 Safety Features
मारुति अल्टो के सुरक्षा फीचर की बात करें तो इसमें सीट की तरफ चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलने वाले है ।
Maruti Alto 800 2024 Engine
बात करे मारुती सुजुकी के इंजन की तो इस गाड़ी के इंजन में आपको मारुती स्विफ्ट के इंजन दिया जाने वाला है,और इसके साथ ही इंजन का आउटपुट में बदलाव किया जाएगा। गियरबॉक्स के ऑप्शन आपको 6 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही, अब सीएनजी वेरिएंट में भी इसका लॉन्च किया गया है।
Maruti Alto 800 2024 Price In India
अगर भातीय मार्किट में Maruti Alto 800 2024 Price की बात करे तो करीबन 3 से 4 लाख के आसपास एक्स शोरूम की उम्मीद है। लॉन्च के समय यह कीमत ओर भी जायदा या काम हो सकती है।
Maruti Alto 800 2024 Rivals
Maruti अल्टो की नई जनरेशन का भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सीधी तोर पर किसी भी गाड़ी से मुकाबला नहीं होता है। लेकिन इसकी कीमत में Maruti Alto K10, Celerio, S-presso जैसी गाड़ियां उपलब्ध होती हैं।