झील मेहता और आदित्य दुबे की लवस्टोरी 

source:Instagram

झील और आदित्य की लव स्टोरी

झील मेहता और उनके बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे ने अपनी प्रेम कहानी के नए पन्ने शुरू किए हैं। समंदर के किनारे रोमांटिक लम्हों में झील ने आदित्य को प्रपोज किया

source:Instagram

घुटनों के बल बैठकर किया परपोज़ 

घुटनों पर बैठकर, झील ने आदित्य के लिए प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें एक डायमंड रिंग पहनाई। यह क्षण उनके जीवन का सबसे खास पल बन गया

source:Instagram

खूबसूरत लग रहे थे दोनों 

झील अपनी व्हाइट मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। समंदर की नीली पृष्ठभूमि में उनकी खुशी चमक रही थी।

source:Instagram

रोमांटिक अंदाज़ में नजर आये दोनों 

प्यार की इस नई शुरुआत पर दोनों एक-दूसरे के गले लगे और आनंद का अनुभव कर रहे थे। उनकी खुशी अपार थी।

source:Instagram

इंस्टाग्राम पर की रोमांटिक फोटो शेयर

झील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इन रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, "जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो वे तितलियां बन जाती हैं

source:Instagram

फैन्स ने दी बधाई 

इन रोमांटिक फोटोज को देखकर, झील के फैन्स और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी और मजेदार मीम्स शेयर किए। कुछ ने लिखा "टप्पू छत से कूदने जा रहा है

source:Instagram