Vivo X Fold 3 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए लांच कर रही है। Vivo के द्वारा पिछले कुछ महीने में काफी प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लांच किया गया, जिसमें Vivo X Fold 3 Pro भी शामिल है। कंपनी अपने इस फोन को कम कीमत के साथ ग्राहकों को दे रही है। आप बड़ी सेविंग के साथ भारी डिस्काउंट पर Vivo के इस शानदार फोन को खरीद सकते हैं। बता दें कि यह भारत में Vivo का पहला फोल्डिंग फोन है। चलिए आपको Vivo X Fold 3 Pro Discount Offer Price & Feature से संबंधित जानकारी बताते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Processor
फोन के लिए प्रोसेसर सबसे महत्वपूर्ण होता है। यदि प्रोसेसर पावरफुल ना हो तो आपके फोन के फीचर्स भी अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं। इसका ध्यान रखते हुए Vivo ने इस फोल्डेबल फोन में एक दमदार प्रोसेसर दिया है। Vivo X Fold 3 Pro Speed व Quality शानदार है। इसमें आपको |peed व Quak3 ProQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor मिलता है। यह हैवी टास्क को आसानी से बिना रुकावट कर सकता है। आप इसमें कई हैवी ग्राफिक्स वाले गेम को भी बिना किसी परेशानी के खेल सकते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Display
इसमें आपको अन्य स्क्रीन टच फोन से ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मिलती है। Vivo X Fold 3 Pro Display Size की बात करें तो इसमें आपको 8.03 इंच की AMOLED डिस्पले मिलती है। इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 Nits है, जिससे कि आप तेज रोशनी में भी आसानी से इस फोन को चला सकते हैं। इसी के साथ इसमें आपको 6.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले कवर स्क्रीन भी दी गई है। आपको में स्क्रीन और कवर स्क्रीन में अल्ट्रा थिन ग्लास और आर्मर ग्लास कोटिंग देखने को मिलेगी।
Vivo X Fold 3 Pro Camara
Vivo X Fold 3 Pro Camara Quality भी जबरदस्त है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसी के साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी व रील बनाने के लिए भी इसमें आपको एक दमदार कैमरा दिया है। Vivo X Fold 3 Pro Front Camara की बात करें तो यह 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके फ्रंट में एक नहीं बल्कि दो 32 मेगापिक्सल के कैमरे देखने को मिलते हैं। पहला मुख्य स्क्रीन पर और दूसरा कैमरा कवर स्क्रीन पर दिया गया है।
Vivo X Fold 3 Pro RAM & Storage
Vivo X Fold 3 Pro में आपको काफी ज्यादा मेमोरी की रैम मिलेगी, जिससे कि आप कई सारे टास्क को एक साथ करने में परेशानी का सामना नहीं करेंगे। फोन में आपको 16GB की रैम और साथ में 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। बहुत कम स्मार्टफोंस में आपको 16GB रैम दी जाती है।
Vivo X Fold 3 Pro Battery
Vivo X Fold 3 Pro में आपको पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलेगी। इसमें 5700MAH की बड़ी बैटरी लगाई गई है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Vivo X Fold 3 Pro में 100w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी दावा करती है कि आप 40 मिनट में ही इस फोन को 100% चार्ज कर सकते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Discount Offer Price
बाजार में फोल्डेबल फोन को काफी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। बाजार में Vivo X Fold 3 Pro की टक्कर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और वनप्लस ओपन से है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी VIVO अपने इस फोल्डेबल फोन को भारत में भारी डिस्काउंट के साथ बेच रही है। बता दे कि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने एक ₹1,59,999 में लॉन्च किया था। लेकिन आप इसे ₹15000 के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इसके लिए ग्राहकों को एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड की मदद से पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आप ₹15000 के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से भी ₹10000 का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके बदले में एक अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन देना होगा तभी आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
Honda Stylo 160 को लेकर मिली बड़ी खुशखबरी जल्दी होगी कम कीमत के साथ लॉंच