Free Mobile Gift!

Kawasaki Ninja ZX-6R भारतीय बाजार में आकर्षक कीमत पर लॉन्च, खचाखच फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मचाएंगी तबाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kawasaki Ninja ZX-6R Price in india: सुपर स्पोर्ट बाइक बनाने वाले कंपनी Kawasaki इंडिया ने 2024 में Kawasaki Ninja ZX-6R को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इस नए अपडेट के साथ Ninja ZX-6R पिछले मॉडल की तुलना में 60,000 रुपए अधिक महंगी हो सकती है। वर्तमान में Kawasaki Ninja ZX-6R को 11.09 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Kawasaki Ninja ZX-6R Features

Kawasaki Ninja ZX-6R 2024 में कुछ नए अपडेट दिय गए है। जो पिछले बाइक की तुलना में अधिक शानदार और ढेरो फीचर्स से लोडेड है।

इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है। इसमें आपको दो रंग विकल्प देखने को मिलते है। जैसे मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे और लाइम ग्रीन आदि।

इस बाइक में पुराने एलसीडी डिस्प्ले की जगह नई आधुनिक टीएफटी यूनिट डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें अब आपको चार राइट मोड देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े:- New year offer Tata altroz पर मिल रहा बंपर ऑफर, बहुत ही कम दामों में ले जाए घर, क्या हैं फीचर्स जानिए..

Kawasaki Ninja ZX-6R Engine

Kawasaki Ninja ZX-6R में आपको 636 सीसी, 4 सिलेंडर 4 वल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन का सपोर्ट दिया गया है। जो बाइक में 13,000 आरपीएम पर 122.53bhp की शक्ति और 11,000 आरपीएम पर 69nm की टॉर्क जेनरेट करने का काम करती है।

इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें राइडिंग की सहायता के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच का बेनिफिट दिया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड- सपोर्ट, रोड, रैन और राइडर की सुविधा दी गई है।

Kawasaki Ninja ZX-6R Suspensions And Brakes

Kawasaki Ninja बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के काम को करने के लिए रिबाउंड और कम्प्रेशन डंपिंग, स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और एक गैस-चार्ज लिंक्ड पूरी तरह से एडजस्टेबल रियर शॉक के साथ 41 मिमी फ़ंक्शन फोर्क के द्वारा इन बाइक्स को नियंत्रित करते है।

Kawasaki Ninja बाइक के ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए इसमें डुएल चैनल ABS के साथ आगे की ओर 310mm डिस्क लगी हुई है। इस बाइक के पीछे की ओर 220mm डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े:- Kia Carnes ने किया सबका सिस्टम हैंग, गजब के फीचर्स और लक्जरी के साथ, बस 18,148 रुपए की किस्त पर ले जाए घर

Leave a comment