Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) चाय पीने के लिए एक चाय वाले के पास जाते हैं और कहते हैं ‘One Chai Please‘. बिल गेट्स ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर (thisisbillgates) अपलोड किया है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है। चलिए, जानते है आखिर ये खबर क्या है,और यह चाय वाला कौन है जिसने इंटरनेट में तहलका मचा रखा है।
डॉली की टपरी’ (Dolly ki tapri) नामक इस चायवाले के वीडियोज को काफी पसंद किया जाता था। अब इस नाम को फिर से सुर्खियों में आने का कारण है एक वायरल वीडियो। और इस वीडियो में इस चायवाले के साथ जो आदमी दिखाई दे रहे हैं, वह कोई आम आदमी नहीं हैं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के CEO और दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) हैं।
Dolly Chaiwala कौन है?
आप में से अधिकांश लोग ‘डॉली चाय वालों’ को नहीं जानते होंगे, तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर के सदर इलाके में VS स्टेडियम के पास Dolly Chaiwala की दुकान है। वास्तव में Dolly Chaiwala का चाय बहुत ही मसूर है। लोग उनकी चाय का आनंद उठाते हैं। साथ ही, ‘डोली चाय वाला’ सोशल मीडिया पर एक काफी फेमस सेलिब्रिटी बन चुके हैं। जो नागपुर के लोगों को दूर-दूर से मसूर चाय वालों की दुकान पर चाय पीने आते हैं। इस प्रकार, अपने खास स्टाइल बहतरीन और अंदाज के साथ लोगो के बीच जाने जाते है।
Dolly Chaiwala की चाय को बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
मसूर Dolly Chaiwala की दुकान सोशल मीडिया पर बहुत ही प्रसिद्ध है। हाल ही में, बिल गेट्स ने इस फेमस चाय वाले की दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर डोली चाय वाले के खास अंदाज में One Chai Please बोलकर चाय का ऑर्डर दिया।
28 फरवरी को बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स को One Chai Please कहते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वीडियो में डॉली चायवाला अपनी अनोखी शैली में चाय बनाते हैं। वे दूध, चाय पत्ती, अदरक और इलायची डालकर एक स्वादिष्ट कप चाय तैयार करते हैं और बिल गेट्स को देते हैं। बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,
https://www.instagram.com/reel/C35OuItrl6h/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
भारत में आपको हर जगह नयापन देखने को मिलता है, यहां तक कि एक कप चाय में भी।
डॉली चायवाला के साथ चाय का मजा ही कुछ और है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग बिल गेट्स और डॉली चायवाला की इस अनोखी मुलाकात की तारीफ कर रहे हैं।
One Chai Please Bill Gates Viral Video हैदराबाद में बनाया गया था
जैसा कि आप जानते हैं, बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक चाय वाले के साथ चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं। वह वीडियो नागपुर का नहीं बल्कि हैदराबाद में बनाया गया था। बिल गेट्स ने 28 फरवरी को हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया था। वहीं पर यह वीडियो शूट किया गया था। इसकी जानकारी डॉली के भाई शैलेश ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया था। डॉली के भाई शैलेश के मुताबिक डॉली को कोलैबोरेशन वीडियो शूट करने के लिए बिल गेट्स के ऑफिस से बुलावा आया था।
देशभर में चाय बनाने के विभिन्न अनोखे तरीकों की लोकप्रियता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो की देखने की संख्या की बात करें तो बिल गेट्स की इस वीडियो पर 7 Millions से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
Final Word
आज की हमारी इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गयी Dolly Chai wala Bill Gates Viral Video की जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार के ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
ऐसी और भी जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प चैनल को जरूर Join करें। हम आपको रोजाना आने वाले लेटेस्ट खबरों के बारे में जानकारी देते रहेंगे।
यह भी पढ़े :- Shaitan Teaser Release Date: जारी हुआ शैतान का पहला लुक, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म का टीजर इस दिन होगा रीलीज!