HMD Arrow भारतीय लॉन्च कंफर्म

Written By

Satbir Darey

– सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारत में लॉन्च होने वाले एचएमडी के स्मार्टफोन की डिटेल सामने आई है। – इंडिया में फिलहाल आईपीएल का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए ब्रांड ने बढ़िया परफॉर्म कर रही राजस्थान रॉयल्स के हैंडल से डिवाइस का टीजर पेश किया।

HMD Arrow के स्पेसिफिकेशंस

HMD Arrow स्मार्टफोन अगर ग्लोबल तौर पर पेश किए गए HMD Pulse का रिब्रांड वर्जन साबित होता है तो इसके स्पेसिफिकेशंस आगे दी गई डिटेल की तरह हो सकते हैं।

डिस्प्ले

HMD Arrow में 6.65-इंच HD+ LCD स्क्रीन हो सकती है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स हाई ब्राइटनेस दी जा सकती है।

एचएमडी पल्स यूनिसोक टी606 चिपसेट और माली-जी57 जीपीयू से लैस है, जबकि एचएमडी वाइब एड्रेनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 680 पर चलता है। इसलिए HMD एरो में इन दोनों में से कोई चिप लगाई जा सकती है।

प्रोसेसर

फोन में यूजर्स को 6GB रैम +64GB और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

मेमोरी

फोन के रियर सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक अन्य सेकेंडरी लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा हो सकता है।

कैमरा

मोबाइल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 10W चार्जर मिल सकता है।

बैटरी

डिवाइस वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी-सी 2.0 को सपोर्ट हो सकता है।

कनेक्टिविटी

HMD Arrow मोबाइल को एंड्रॉइड 14 के साथ लाया जा सकता है। कंपनी 2 साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट भी प्रदान कर सकती है।

ओएस